Search

जमशेदपुर : राहुल गांधी को दोषी ठहराने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Jamshedpur (Rohit Kumar) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हे जमानत भी दे दी. इधर, जमशेदपुर में गुस्साए कांग्रेसियों ने बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय स्थित कार्यालय में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के नेृतृत्व में प्रदर्शन किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अलावा सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के भी अध्यक्ष मौजूद रहे. मौके पर मौजूद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हमलोग हमेशा से सच के साथ ही. आज देश को सिर्फ अडनी और अंबानी चला रहे है. इसी बात को लेकर राहुल गांधी संघर्ष कर रहे है. सच बोलना नरेंद्र मोदी को चुभ गया जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट का आदर करती है पर क्या सच बोलना लोकतंत्र में गलत है. सड़क पर बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. सदन पर भी मोदी जी हमारी आवाज नहीं सुनना चाहते है. पुरे देश की कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rahul-gandhi-should-apologize-to-the-backward-society-of-the-country-raghuvar-das/">जमशेदपुर

: देश के पिछड़ा समाज से मांफी मांगे राहूल गांधी- रघुवर दास

राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश - आनंद बिहारी

कोर्ट के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते. कोर्ट का आदर किया जाता है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किया गया वह गलत है. एक सोचे समझे षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को निशाना बनाया गया. पहले देश में बदनाम करने की कोशिश की गई. जब देखा गया कि अब बदनाम करके कुछ नहीं हासिल हो रहा तब इस तरह के आरोप लगाकर उनको रोकने की कोशिश की जा रही है. हम जानते है कि जब-जब तानाशाह हुआ है तब-तब जनता ने इसका जवाब दिया है. देश की समस्याओं की बात ही नहीं होती है. इन्ही सब बातों को लेकर आज कांग्रेस सड़क पर है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp