LagatarDesk : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 180.39 अंकों की बढ़त के साथ 53,131.02 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी भी 39.40 अंकों की मजबूती के साथ 15,951.55 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि बाजार ओपन होने के थोड़े देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स 280 अंक मजबूत होकर 53,230 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 15955 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल 5 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में सबसे अधिक टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 4.48 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 0.90 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एचसीएल टेक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में टाइटन, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, आईटीसी, नेस्ले और टीसीएस शामिल हैं.
इसे भी पढ़े ; 15 अगस्त से पहले ना भरें आईटीआर, अभी भरे गये रिटर्न की नहीं है गारंटी
बीएसई के इन शेयरों में तेजी
बीएसई में लिस्टेड पावर ग्रिड, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और मारुति के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, लारसन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एम एंड एम, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.
एनएसई पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर और लूजर
एनएसई पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में ग्रासीम, जेएसडब्लू स्टील, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े ; Lagatar Impact : डीसी ने माना होमगार्ड बहाली में हुई है गड़बड़ी, कहा- सूची को निरस्त कर नई सूची बनाई जाएगी
Leave a Reply