अभी भरा गया आईटीआर नहीं हो पायेगा रिकवर
अगर आपने भी अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो 15 अगस्त के बाद ही भरें. दरअसल, ट्राईसिटी के सीए ने सलाह दी है कि टैक्सपेयर्स रिटर्न भरने के लिए 15 अगस्त तक इंतजार करें. उनका कहना है कि यदि अभी भरी गयी आईटीआर एक बार सब्मिट हो जाती तो दोबारा रिकवर ही नहीं हो पाती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी आईटीआर भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है. बता दें कि कुछ जरूरी फॉर्म को 30 जुलाई 2021 तक भरना जरूरी होता है. लेकिन उसकी रसीद नहीं मिलती है और पूरा प्रोसेस आपको फिर से करना पड़ता है. पिछले साल भरी गयी कई आईटीआर का रिकॉर्ड भी नहीं मिल पा रहा है. नये वेब पोर्टल में इन समस्याओं के अलावा और भी कई तरह की परेशानी आ रही है. इसे भी पढ़े : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-dc-admits-that-there-has-been-a-mistake-in-the-restoration-of-home-guard-said-a-new-list-will-be-made-after-canceling-the-list/122679/">LagatarImpact : डीसी ने माना होमगार्ड बहाली में हुई है गड़बड़ी, कहा- सूची को निरस्त कर नई सूची बनाई जाएगी
2 महीने बाद भी समस्याएं नहीं हुई हल
चंडीगढ़ चार्टेड अकाउंटेंट्स टैक्सेशन एसोसिएशन के सेक्रेटरी सीए मनोज कोहली ने कहा है कि डिपार्टमेंट का नया पोर्टल www.incometaxgov.in">http://www.incometaxgov.in/">www.incometaxgov.in7 जून को लॉन्च किया गया था. करीब 2 महीने पूरे होने वाले हैं. फिर भी रिटर्न भरने से लेकर अन्य कामों को लेकर जो समस्याएं आ रही वो हल नहीं हो पाई हैं. नया पोर्टल बनाने का काम इंफोसिस को 2019 में दिया गया था. लेकिन दो साल बाद भी आईटी कंपनी ने साइट अच्छी तरह नहीं बन पाई है. फाइनेंस मिनिस्टर ने 22 जून को इंफोसिस अधिकारियों से बैठक भी की. लेकिन अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है. सीए उमाकांत मेहता का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग के टैक्सपेयर्स को जारी नोटिस के रिप्लाई तक भी फाइल नहीं हो पा रहे हैं. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/mumbai-shiv-sena-workers-attack-at-adani-airport-broke-the-signboard/122681/">
मुबई : अडानी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, साइनबोर्ड तोड़ा
पोर्टल में आ रही हैं ये प्रमुख समस्याएं...
- आईटीआर भरने के बाद रसीद नहीं मिलती है.
- रीफाइल करने के प्रयास करने पर बताया जाता है कि आईटीआर भरी गयी है.
- रसीद के बिना आपके पास आईटीआर भरे जाने का कोई प्रमाण नहीं रहता है.
- फाइल नहीं होने पर सारी जानकारी दोबारा भरनी पड़ती है.
- बीते साल की आईटीआर की ई-वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी नहीं आता है.
- बीते सालों की आईटीआर डाउनलोड नहीं होती है.
- पासवर्ड चेंज करने के लिए फॉरगेट पासवर्ड फीचर पर जाने पर पोर्टल कोई रिस्पांस नहीं करता.
- रिफंड की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है.
- कई नई कंपनियां नये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रही हैं.
- बैठक के बाद भी नहीं हुआ कोई खास सुधार