LagatarDesk: टीवी सीरियल में काम करते हुए कलाकारों की एक छवि बन जाती है. लोग उनकी पर्सनालिटी या लुक को असल जिंदगी से जोड़ने लगते हैं. लोगों को लगता है कलाकार रील और रियल लाइफ में एक जैसे हैं. सीरियल में बहू का किरदार निभाने वाली बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो पर्दे के पीछे इतनी स्टाइलिश हैं कि उन्हें असल जिंदगी में देख लें तो शायद एक बार को पहचान पाना मुश्किल होगा.
इसे भी पढ़ें: हथियारों का शौक बन रहा काल, हर्ष फायरिंग में जा रही लोगों की जान
आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में
हिना खान
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हिना खान ने टीवी की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी. शो सुपरहिट रहा. फैंस ने हिना के संस्कारी बहू वाले किरदार को भी खूब पसंद किया. भले ही पर्दे पर उन्होंने संस्कारी बहू और मां का किरदार निभाया. लेकिन हिना खान असल जिदंगी में बहुत ग्लैमरस हैं. बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से हिना का स्टाइलिश लुक सभी के सामने आया है. आज उनकी गिनती टीवी की ग्लैमरस और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में होती है.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से सभी का दिल जीत लिया है. सीरियल में वह साड़ी में एक बहू के रुप में ही दिखी हैं. हालांकि रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है. रेड कार्पेट से लेकर विदेश में घूमने तक की बात हो, उनका स्टाइलिश अवतार ही दिखा है.
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी सीरियल साथ निभाना साथिया में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई. सीरियल में उन्हें एक सीधी सादी बहू के रूप में ही देखा गया है. बिग बॉस में जब देवोलीना ने हिस्सा लिया तो उनका कहना था कि वे अपनी इमेज बदलना चाहती हैं और इसमें वे कामयाब भी रहीं. देवोलीना टीवी की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में हैं. आये दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं. यहां वे एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. इससे पहले रुबीना सीरियल ‘छोटी बहू’ से मशहूर हुई थीं, जिसमें वो सिंपल इंडियन बहु के लुक में नजर आयी थी. लेकिन असल जिंदगी में रुबीना इससे बिल्कुल अलग हैं.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे जीटीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से फेमस हुई थी. इसमें उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे. सीरियल में अंकिता ज्यादातर साड़ी और सूट पहने ही दिखी. लेकिन उनके इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता बोल्ड लुक में नजर आती हैं.
इसे भी पढ़ें: बुंडू में पत्थर से कूचकर कर एक व्यक्ति की हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस