palamu: झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने अगलगी पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद की. मौके पर उन्होंने परिवार वालों से कहा कि उनके बच्चे की स्कूल फीस माफ करने से लेकर सभी तरह की मदद के लिए वे हमेशा तैयार हैं. बता दें कि मेदिनीनगर हॉस्पिटल चौक के पास रामवतार प्रसाद के घर में आग लग गयी. शुक्रवार की देर शाम बिजली के तार से शॉर्ट-सर्किट में आग लगने से पूरे घर का सामान जल कर ख़ाक हो गया. घर भी नष्ट हो गया. आग लगने के दौरान घर के सदस्य शादी में गये थे. घर में एकमात्र दिव्यांग बेटी थी जो सो रही थी और शरीर में धाह लगने के बाद नींद खुली और किसी तरह अपनी जान बचायी. उनके घर में कोई कमाने वाला भी नहीं है. एक लड़का है जो कक्षा 6 का विद्यार्थी है.
इसे भी देखें…
इसे भी पढ़ें- Sunday Special Story:अपनी भाषा और संस्कृति बचाने की लिए दो युवकों का जुनून ला रहा है रंग
लोगों से भी की मदद की अपील
आग के कारण घर में रखे कागज, कपड़े से लेकर बेड-बिस्तर भी जल गया. खाने-पीने का राशन तक जलकर खाक हो गया है. जिसके बाद मौके अविनाश देव ने उनसे घर जाकर उन्हें आर्थिक सहायता और हिम्मत दी. श्री देव ने कहा कि डाल्टेनगंज के लोग बहुत अच्छे हैं जरूरत का हर सामग्री से त्वरित सुविधा पहुंचाएंगे. अविनाश देव ने आस-पास के लोगों से भी मदद की अपील की और कहा घर जला है दिल नहीं.
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 खबर || Live Lagatar ||