Dhanbad: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी में शनिवार को देर रात अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर विस्फोट कर दिया. बम के कारण व्यवसायी के घर में काफी नूकसान हुआ है . घर में रखे हुए लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गये. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी बॉबी ने बताया है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया है,अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है.
इसे भी देखें ..
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, घंटो सड़क किनारे पड़ा रहा शव
पहले भी हो चुकी है बम फेंकने की घटना
इससे पहले भी दिवाली की रात को अपराधियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया था. उस समय भी एक व्यक्ति के घर पर बम से हमला किया गया था. जिसके बाद से इलाके के लोग काफी डर गये थे. लेकिन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इसके बाद से धनबाद में अपराधियों का मन बढ़ गया है और वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका के पति की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या,तीन गिरफ्तार