Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी ने अपने अंतर्गत मानक पूरा करने वाले 15 कॉलेजों में चल रहे विभिन्न कोर्सों को मान्यता प्रदान कर दी है. एक सेशन के लिए एफिलिएशन-एक्सटेंशन दिया गया है. इन संस्थानों की पूर्व से रांची यूनिवर्सिटी से संबद्धता थी, लेकिन विभिन्न विषयों की संबद्धता नहीं होने के कारण संस्थानों को परेशानी हो रही थी.
प्रभारी वीसी डॉ. कामिनी कुमार की अध्यक्षता में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. जिसमें चर्चा के बाद प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. अब आगे की कार्यवाही के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके अलावा आरयू ने अपने अंतर्गत पांच नर्सिंग कॉलेजों को भी एफिलिएशन प्रदान किया. एफिलिएशन कमेटी की बैठक में वीसी के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद मेहता समेत अन्य सदस्य थे.
इसे भी पढ़ें –पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, अगर ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच तो करेगी क्लीन स्वीप
इन शिक्षण संस्थानों को मिला एफिलिएशन
गोस्नर कॉलेज: पीजी हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, भूगोल, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, जियोलॉजी, केमिस्ट्री, बॉटनी, पीजी कॉमर्स को सेशन 2021-23 के लिए एफिलिएशन दिया गया है.
योगदा कॉलेज: पीजी कॉमर्स को सेशन 2021-23 के लिए एफिलिएशन दिया गया.
निर्मला कॉलेज: इतिहास, हिंदी, भूगोल, इकोनॉमिक्स, राजनीति विज्ञान को सेशन 2021-23 के लिए एफिलिएशन दिया गया. इसी कॉलेज को यूजी अंग्रेजी, फिलॉस्फी, बीकॉम, फिजिक्स, केमिस्ट्री को सेशन 2021-24 के लिए एफिलिएशन मिला.
एसजीएम कॉलेज : यूजी फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी और जूलॉजी को सेशन 2021-24 के लिए एफिलिएशन मिला.
यूकेएस कॉलेज : यूजी हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, इकोनॉमिक्स, भूगोल, अंग्रेजी, मैथ्स, सोशियोलॉजी को ऑनर्स और सब्सिडियरी विषयों में मैथ्स, बीकॉम को सेशन 2021-24 के लिए एफिलिएशन मिला.
संत पॉल : यूजी जनरल, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इकोनॉमिक्स, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, बांग्ला, कुड़ुख, मुंडारी, मैथ्स, उर्दू, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी और ऑनर्स में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी व साइकोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी और जूलॉजी को सेशन 2021-24 के लिए एफिलिएशन मिला.
आरटीसी कॉलेज : यूजी हिंदी, संस्कृत, नागपुरी, खोरठा, कुरमाली, पंचपरगनिया, हो, खड़िया, मुंडारी, कुडुंख, संथाली, अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, भूगोल, फिलॉस्फी, होम साइंस, बीकॉम को सेशन 2021-24 के लिए एफिलिएशन मिला.
केओ कॉलेज रातू : ऑनर्स बीकॉम, फिजिक्स, केमेस्ट्री मैथ, बॉटनी, जूलॉजी समेत कला स्ट्रीम के विभिन्न विषयों को मान्यता मिली है.
नर्सिंग के लिए इन कॉलेजों को मिली मान्यता
एसके बागे कॉलेज, संत जेवियर्स सिमडेगा, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, साइन अब्दुल रज्जाक अंसारी नर्सिंग कॉलेज, रुपसोना नर्सिंग कॉलेज, साईं नर्सिंग कॉलेज और सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग मांडर को मान्यता प्रदान की गयी.
इसे भी पढ़ें – लगातार चार बार रद्द हुआ nucleus Mall वाले विष्णु अग्रवाल की नामकुम जमीन का म्यूटेशन आवेदन