Ranchi : रेल मंडल ने रांची स्टेशन पर आने वाले हर वाहन की कड़ी निगरानी करेगी. इसके लिए स्टेशन पर अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम (UVSS) लगाया गया है. यह रांची स्टेशन के पार्किंग के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है. इस उपकरण की मदद से यहां आने वाले हर वाहन की ड्राइवर और गाड़ी के चेचिस नंबर रिकॉर्ड होगी. इससे रांची स्टेशन में और सामाजिक तत्वों और संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी. साथ ही स्टेशन के अंदर और पार्किंग एरिया में होने वाली घटनाओं के संबंध में अहम सुराग मिल सकेगी.
रांची स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन ने बताया कि यहां पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. रांची स्टेशन में सुबह से रात तक आवाजाही करने वाली ट्रेनों के दौरान स्टेशन आने वाले हर वाहन की निगरानी की जाएगी.