LagatarDesk: कोरोना काल में जिंदगी आसान बनाने के लिये Internet की भूमिका अहम है. Internet जहां लोगों की जिंदगी आसान बना दी है, वहीं दूसरी ओर इससे साइबर क्राइम भी बढ़ा है. इसके लिये साइबर अपराधियों ने एक से एक हथकंडे अपनाते है. ठगों ने World Bank का Debit-credit Card दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी शुरू कर दी है. वर्ल्ड बैंक ने खुद इस बात की चेतावनी जारी की है.लोगों से इस तरह के CALL, SMS या MAIL आने पर सावधान रहने को कहा है. World Bank ने कहा कि वह इस तरह का कोई कार्ड जारी ही नहीं करता है.
World Bank ने जारी की चेतावनी
World Bank ने कहा कि उनका इस तरह के फर्जी कार्ड जारी करने वाले किसी व्यक्ति या समूह से कोई संबंध नहीं है. World Bank ने इन धोखेबाजों से लोगों को सावधान रहने का आगाह किया है.
इसे भी पढ़ें:भाजपा के लिए ऐसे सौदे अधिक महंगे थोड़े ही हैं
साबइर सुरक्षा ही एकमात्र रास्ता
साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल का कहना हैं कि साइबर सुरक्षा को जीवन जीने की शैली के रूप में अपनाना होगा. इस डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा ही एकमात्र रास्ता है जो हमें इस धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है.कोरोनाकाल के बाद जिस तरह तेजी से साइबर क्राइम की घटनायें बढ़ रही हैं, ऐसे में लोगों की मेहनत की कमाई पर साइबर अपराधी डाका डाल रहे हैं. हमें जागरूक होने की जरूरत है.
जरूरी है जागरुकता अभियान
विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराध की बढ़ती घटना को देखते हुए सरकार को गांव से लेकर शहर तक जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. अब इंटरनेट की पहुंच सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं रह गयी है,बल्कि गांव में भी लोग फोन से बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है कि सरकार टीवी, रेडियो, अखबार और ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को इससे बचने के उपाय बताये.
कोरोनाकाल में इन बातों का रखें ख्याल
- अपने Mobile, Computer या Laptop में अच्छा Antivirus जरूर डालें.
- Firewall Computer System का इस्तेमाल जरूर करें.
- Vertual Private Network (VPN) का इस्तेमाल करें.
- इंटरनेट बैंकिंग में SMS Alert जरूर करायें.
- Debit-credit Card की लिमिट हमेशा कम रखें.
- Online Payment केवल सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ही करें.
- साइबर फर्जीवाड़ा होने पर https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज जरूर कराये.