Ranchi : राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. काले बादल के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया है. गरज के साथ साथ झमाझम बारिश हो रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही झारखंड के कुछ राज्यों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने मेघ गर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी. (पढ़ें, इरफान-रणधीर, सुबह तकरार दोपहर में प्यार)
पश्चिमी विक्षोभ की वजह झारखंड का मौसम बदला
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ है. राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली रिर्पोट के अनुसार, पहले ट्रफ रेखा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से दक्षिण ओडिशा तक बनी हुई थी. जो वर्तमान में बांग्लादेश और उसके आस-पास के चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन ) से गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है. जिसके कारण ऐसा मौसम देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : पत्रकारों के लिए हो प्रेस एकेडमी का गठन, मिले सुविधा और सुरक्षा- जेपी पटेल
17 और 18 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आने वाले पूरे हफ्ते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के उत्तर पूर्वी एवं मध्य भाग (देवघर, धनबाद, गिरीडीह, दुमका जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़) में 16, 17 और 18 मार्च को ओलावृष्टि हो सकती है. इस मौसम को देखते हो मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में यलो और कुछ जगहों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : चतरा : बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका को हजारीबाग ACB ने घूस लेते किया गिरफ्तार
मौसम विभाग ने लोगों से किया आग्रह
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि कच्चे मकान प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए उससे बचने की कोशिश करें. वहीं बारिश की वजह से फसल और पशुधन भी प्रभावित हो सकते हैं. उसके बचाव के लिए लोगों को कमजोर दीवारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. प्रभावित क्षेत्रों में लोग घर के अंदर रहें और शारीरिक परिपक्वता प्राप्त फसलों की कटाई करें और उन्हें सुरक्षित और सूखे स्थान पर रखें.
इसे भी पढ़ें : निर्मला कॉलेज की हिस्ट्री प्रोफेसर को निकालने पर छात्राओं का हंगामा, प्रोफेसर को वापस जॉब में रखने की मांग


Good Service