Search

चतरा : बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका को हजारीबाग ACB ने घूस लेते किया गिरफ्तार

Chatra :  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय (ISCDS) की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी को 7500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. हजारीबाग एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई पत्थलगड़ा प्रखंड के कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी की संयुक्त शिकायत पर की है. (पढ़ें, निर्मला">https://lagatar.in/uproar-on-the-removal-of-history-professor-of-nirmala-college-demanding-withdrawal-of-the-professor/">निर्मला

कॉलेज की हिस्ट्री प्रोफेसर को निकालने पर छात्राओं का हंगामा, प्रोफेसर को वापस लेने की मांग)

पोषाहार राशि का बिल जमा करने के नाम पर मांगी जा रही थी घूस

बता दें कि पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी सेविकाओं से पोषाहार राशि का बिल जमा करने को लेकर घूस मांग रही थी. जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. जिसके बाद गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए इटखोरी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गयी. इसे भी पढ़ें : रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-police-on-alert-regarding-ram-navami-case-registered-against-person-who-posted-objectionable-posts-on-social-media/">रामनवमी

को लेकर रांची पुलिस अलर्ट पर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर मामला दर्ज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp