कांग्रेस अध्यक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर योगी ने कहा, एक प्रतिस्पर्धा दोनों के बीच है कि कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सकता है.
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे को लेकर संसद में सपा मुखिया अखिलेश य़ादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे द्वारा दिये गये बयानों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. योगी ने दोनों को सनातन विरोधी करार देते हुए कहा कि वे लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. कहा कि इन लोगों का बयान शर्मनाक है इन लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…New records of lies and falsehood are being made by elements taking a contract against Sanatana Dharma. Congress president Mallikarjun Kharge and SP chief Akhilesh Yadav’s statements in Parliament are drawing everyone’s… pic.twitter.com/TNNloGCXUP
— ANI (@ANI) February 4, 2025
“Sanatan ke khilaf supari lekar shadyantra kar rahe”:UP CM Yogi Adityanath slams Opposition remarks on Mahakumbh stampede
Read @ANI Story | https://t.co/1y0W7TwEae#CMYogi #stampede #Mahakumbh #UP #Sanatan pic.twitter.com/U4aVCo4ZHs
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2025
सनातन धर्म के विरोध में शरारत पर शरारत की जा रही है
योगी आदित्यनाथ ने कहा. सनातन धर्म के विरोध में शरारत पर शरारत की जा रही है. झूठ के नित नये प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं. योगी ने कहा, भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था संसद में मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव का वक्तव्य इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है. कहा कि दोनों के वक्तव्य इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराते हैं. दोनों के बयान उस गिद्ध दृष्टि की ओर सबका ध्यान आकर्षित करते हैं, जो लगातार इस महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार में लगे हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कुंभ में हजारों लोग मर गये…
योगी ने कहा, इनके बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि और शर्मनाक भी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हजारों लोग मर गये… हमें अफसोस होता है कि इतने वरिष्ठ नेता, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष से उम्मीद की जाती है कि वो मर्यादित बयान देश की संसद में रखें. लेकिन वो गुमराह करने वाला बयान दे रहे हैं. झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.
यह घटना दुखद थी, हर व्यक्ति दुखी था
कांग्रेस अध्यक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर योगी ने कहा, एक प्रतिस्पर्धा दोनों के बीच है कि कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सकता है. योगी ने कहा कि यह कहना कि कोई आंकड़े नहीं दिये गये. कहा कि प्रशासन से जो आंकड़े दिये, उन आंकड़ों को मैंने भी सबके सामने रखा. यह घटना दुखद थी. हर व्यक्ति दुखी था. जितनी तेजी से मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआएफ , सिविल डिफेंस सबने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह अपने आप में एक मिसाल है.
सपा-कांग्रेस,सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाये
योगी ने कहा, उस दिन(मौनी अमावस्या) करोड़ों लोग प्रयागराज में उपस्थित थे. सपा-कांग्रेस और सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाये. हमारी कोशिश थी कि हम इसे जीरो हादसे पर ले जायें, लेकिन दुर्भाग्य से घटना हो गयी. योगी ने कहा, सपा मुखिया का कहना है कि सरकार ने महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने की घोषणा की थी. तंज कसा कि ये लोग 12 बजे सोकर उठने वाले लोग हैं. कार्यालय स्टाफ जिस प्रकार का इन्हें नोट बनाकर देता है, वैसा ही वक्तव्य वे देते हैं. लीडर के रूप में नहीं बल्कि रीडर के रूप में उस वक्तव्य को पढ़कर अपनी जगहंसाई करते हैं.
हम बार-बार कह रहे हैं कि महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे
योगी ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे. 22 दिन के अंदर 38 करोड़ श्रद्धालु यहां स्नान कर चुके हैं. अभी 22-23 दिन और आयोजन चलेगा. हर श्रद्धालु यहां आना चाहता है. कहा कि भूटान नरेश इस आयोजन में सहभागी बने हैं. पूरी दुनिया से लोग आ रहे है लेकिन ये दल सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र करने में लिप्त हैं. इनका षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होगा. योगी ने कहा हम लोग 29 जनवरी के हादसे की तह में जायेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3