Ranchi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकाशन के पूर्ववर्ती छात्र संगठन (इम्का) का सालाना कार्यक्रम कनेक्शन 2020 का आयोजन रविवार को हुआ. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का का पालन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इम्का के नेशनल प्रेसिडेंट प्रसाद सान्याल और नेशनल सेक्रेटरी रितेश वर्मा शामिल हुए.
इस मौके पर प्रसाद सान्याल ने कहा कि झारखंड चैप्टर देश में सक्रिय चैप्टर्स में से एक है. कोविड में सामजिक जिम्मेदारी से लेकर आपसी सहभागिता समेत हर मामले में यह चैप्टर देश भर के चैप्टर में आगे है.
इसे भी पढ़ें- कैसे लगायी बाल विवाह पर रोक, हेमंती की कहानी से जानिए
देश-विदेश में चैप्टर के विस्तार और एक्टिविटी की जानकारी
झारखंड चैप्टर के सचिव प्रणव प्रत्यूष ने चैप्टर के साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए झरखंड चैप्टर की तरफ से जरूरतमंदों के बीच खाने का पैकेट व सूखा राशन का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान चैप्टर के सदस्यों की डायरेक्टरी भी तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें- अभी चार दिनों तक चलेगी शीतलहरी, नहीं मिलेगी सर्दी से राहत
सामाजिक जिम्मेवारी बढ़ाने पर चर्चा
झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षों में चैप्टर की तरफ से सामाजिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले महीने चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. कार्यक्रम में संजीव बेसरा, देवव्रत सिंह,अनुपम राणा, अमित कुमार गुप्ता, कुमार राजेश, आनंद दत्ता,विवेकानंद सिंह, पूजा, शम्भू नाथ, नीरज कुमार, संतोष उरांव, रंजीत कुमार, मनीष कुमार,आलोक कुमार, ओंकार पांडेय, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, निवेदिता गुप्ता, श्वेता कुमार, समीर उरांव आदि शामिल हुए.
इसे भी देखें-