Search

पाकिस्तान : विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद पीएम इमरान खान भी डरे, भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक

Islamabad : भारत पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा. यह डर पाकिस्तान की सरकार यानी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को सता रहा है. जान लें कि पाकिस्तान के पीएम  इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ आगाह किया है. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/side-effect-of-farmers-movement-income-tax-raids-on-brokers-bases-amarinder-singh-in-anger/11139/">किसान

आंदोलन का साइड इफेक्ट!  पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड , भड़के अमरिंदर सिंह  

शाह महमूद कुरैशी अबु धाबी में सर्जिकल स्ट्राइक का दावा कर चुके हैं

पूर्व में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी अबु धाबी में दावा कर चुके हैं कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का प्लान बना रहा है.  इमरान ने रविवार को ट्वीट किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साफ करना चाहता हूं कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन छेड़ेगा, तो उसे पाकिस्तानी इच्छाशक्ति से मजबूत प्रतिक्रिया मिलेगी और हर स्तर पर खतरे का जवाब दिया जायेगा. कोई गलती न की जाये. इसे भी पढ़ें :  नेपाल">https://lagatar.in/nepal-political-temperature-rises-president-dissolves-parliament-on-pm-olis-recommendation-election-will-be-in-april-may/11117/">नेपाल

 : सियासी पारा चढ़ा, पीएम ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग की, अप्रैल-मई में होंगे  चुनाव

मोदी सरकार पाकिस्तान">https://lagatar.in/nepal-political-temperature-rises-president-dissolves-parliament-on-pm-olis-recommendation-election-will-be-in-april-may/11117/">पाकिस्तान

के खिलाफ फर्जी अभियान चला रही  है  : इमरान

इस क्रम में  इमरान ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे भारत की आंतरिक समस्याएं बढ़ रही हैं, खासकर आर्थिक मंदी, किसानों का विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस से गलत तरीके से निपटना, मैं फिर से वैश्विक समुदाय को चेतावनी दे रहा हूं कि मोदी सरकार आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी अभियान चला रही है  इतना ही नहीं, इमरान ने पाकिस्तानी सेना की बात से सहमत होते हुए भारत पर आरोप मढ़ा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर भारत ने सीमा पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के वाहन पर गोलियां बरसाईं.  हालांकि उस पर संयुक्त राष्ट्र लिखा हुआ था और UN का नीला झंडा लगा था. कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान नहीं है और पाकिस्तान इस रवैये की निंदा करता है. जान लें कि भारतीय सेना पहले ही संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी पर गोली बरसाने के आरोप का खंडन कर चुकी है.   इमरान का आरोप है कि 2020 में ही भारत ने सीमा पर 3000 बार बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन किया. नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 276 लोग मारे गये, जिनमें से 92 महिलाएं और 68 बच्चे थे इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/west-bengal-amit-shahs-roadshow-in-bolpur-with-slogans-of-jayshree-ram-said-the-people-of-bengal-want-change/11058/">

 पश्चिम बंगाल : जयश्री राम के नारों के साथ अमित शाह का बोलपुर में रोड शो…, कहा, बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है 
Follow us on WhatsApp