Dumka: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता पुष्पा हिम्मत सिंह की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड बाजार में रेखा स्टेशनरी के सामने घटी. आरोपियों ने पुष्पा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से आसानी से फरार हो गये . घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सिर में मारी गयी है गोली
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह पुष्पा शहर के मेन रोड बाजार में में खड़ी थी. इसी दौरान हमलावरों ने महिला के सिर में गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद, पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला शव
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की मदद – पति
महिला के पति का आरोप है कि उनके पड़ोस के दुकानदार ने कई बार गोली मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर पुलिस के समक्ष कई बार शिकायत भी किया गया लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. महिला के पति ने हत्या का आरोप पड़ोसी दुकानदार रॉकी हिम्मत सिंह के ऊपर लगाया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.