Ranchi : हर ओर भगवान राम की जय जयकार हो रही है. झारखंड में रामनवमी का पर्व अपने चरम पर हैं. भक्त राम की भक्ति में लीन है. राजधानी रांची के चौक-चौराहों में लगे पताकाओं, बैनर, पोस्टर,कटआउट इस बात के प्रतीक हैं कि रांची पूरी तरह रामनवमी के रंग में रंगी हुई है. यही हाल राज्य के अन्य शहरों का भी है.
इसे भी पढ़ें-रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स जल्द रांची में भी, पुराने कोच को रेलवे कर रहा रेस्तरां में तब्दील
यूं तो शहर के हर गली-मुहल्लों में भक्तों की टोली बजते ढाक की धुन पर अस्त्र-शस्त्र का कौशल दिखाते नजर आ रहे हैं. लेकिन रविवार को रातू रोड का नजारा कुछ अलग ही था. सड़क के बीचों-बीच लगे पोस्टर, बैनर और पताका अलग ही समां बांध रहे थे. पिस्का मोड़ से लेकर न्यू मार्केट चौक तक सड़क पर अलग-अलग जत्थों में भक्त जुलूस में शामिल होने के लिये निकले हैं. वहीं भक्तों की सेवा में जगह-जगह स्टाल लगाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें-अर्थशास्त्री स्वामीनाथन अय्यर ने कहा, सवर्ण गरीबों को आरक्षण क्यों? गरीबी तेजी से कम होने का हवाला दिया
जिसमें गर्मी को देखते हुए भक्तों की सेवा के लिये ठंडे पेय पदार्थ, तरबूज, बिस्किट से लेकर भींगा चना और अन्य चीजों की व्यवस्था की गयी है. रांची में रामनवमी का विशेष आकर्षण अलबर्ट एक्का चौक पर दिखता है. यहां पूरे शहर के अखाड़े महावीरी पताके और पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचते हैं.