Hasanpur : हसनपुर विधानसभा सीट के पांचवें राउंड की मतगणना के बाद तेजप्रताप यादव आगे चल रहे है. चौथे राउंड तक तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे थे, पांचवे राउंड में अच्छी खासी बढ़त बना ली है. तेजप्रताप 2641 वोटों से आगे चल रहे हैं.पांचवें राउंड के बाद तेजप्रताप यादव को कुल 13153 वोट मिले है, वहीं जेडीयू उम्मीदवार को 10511 वोट ही मिला है
इसे भी पढ़े – बिहार चुनाव : रुझानों के साथ ही घट-बढ़ रही है पार्टी कार्यालयों में हलचल
तीसरे राउंड तक चल रहे थे पीछे
तीसरे राउंड तक तेजप्रताप यादव को मात्र 6416 वोट ही मिले थे, जबकि जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार को 8 हजार वोट मिले थे. लगभग 2 हजार के करीब वोट से पीछे चल रहे थे तेजप्रताप यादव. बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे हैं तेजप्रताप यादव और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई हैं. दूसरे चरण में हसनपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियों को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया हैं.
इसे भी पढ़े –बिहार चुनाव: रिम्स के केली बंगले में लालू ले रहे हैं मतगणना की रिपोर्ट