LagatarDesk: घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में Nifty पहली बार 40 अंकों की तेजी के साथ 12500 अंकों के पार पहुंच गया. आज के कारोबार में BSE Sensex 200 अंकों की तेजी के साथ 42800 अंक को पार कर गया.
Bank और Financial शेयरों में तेजी देखने को मिल रही वहीं IT और फार्मा शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.ICICI और HDFC बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं, वहीं Infosys और Tech Mahindra आज के टॉप लूजर्स हैं.
सोमवार को शेयर बाजार 200 Trading Session के बाद नए रिकार्ड टॉप पर पहुंचा. Global Market Sentiment में कल DOW JONE में 830 अंकों की तेजी रही.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली. Sensex-30 के 20 शेयरों में आज तेजी है. आज के टॉप गेनर्स में HDFC, ICICI, SBI, Induslnd Bank, ONGC, UltraTech Cement और Bajaj Finance शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Tech Mahindra, HCL Tech, TCS, Maruti Suzuki, Nestle India और Airtel शामिल हैं.
ये भी पढ़े:बिहार चुनाव : रुझानों के साथ ही घट-बढ़ रही है पार्टी कार्यालयों में हलचल