Ranchi: दीपावली के दौरान राजधानी समेत पूरे झारखंड का मौसम साफ रहेगा. अगले चार दिनों के यह पूरी तरह से अनुकूल रहेगा. इस दौरान शुष्क हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 28 से 30 और न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने से धूप पूरी तरह से खिली रहेगी. ठंडी हवा की रफ्तार धीमी रहेगी और ठंड कम रहेगा. दिन का मौसम खुशगवार रहेगा. शहरवासी इसमें त्योहार का पूरा आनंद उठाएंगे. साफ मौसम रहने से रात को बच्चे शानदार रंगबिरंगी आतिशबाजी का नजारा ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- सुशील मोदी की जगह लेंगे राममंदिर की पहली ईंट रखनेवाले कामेश्वर चौपाल!
शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 24 घंटे पूर्व यहां का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे रात की सर्दी कम रही. राज्य के अन्य शहरों डाल्टनगंज और जमशेदपुर का अधिकतम 33.0 डिग्री और न्यूनतम 18.0 डिग्री के करीब है. मौजूदा पूर्वानुमान के मुताबिक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना कम है.
इसे भी पढ़ें- 15 नवंबर को झारखंड आंदोलनकारियों का पूरे राज्य में उपवास कार्यक्रम
मौसम वैज्ञानिकों की अनुसार झारखंड समेत उत्तर भारत के क्षेत्रों का मौसम आमतौर पर साफ है. इधर बंगाल की खाड़ी में भी मौसम बदलाव की संभावना कम है. खाड़ी से होकर आ रही नम हवाएं शांत हो चुकी है. अब शुष्क हवाओं के कारण झारखंड में बादल नहीं छाएंगे. धूप खिली होने के कारण उत्तर पश्चिम दिशा से झारखंड आनेवाली हवाएं अपेक्षाकृत कम सर्द हैं. यहीं कारण है कि अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 208 अंक लुढ़का , Nifty 12650 के नीचे
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मौसम बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश का आसमान साफ है. खाड़ी से लेकर उत्तर के पड़ोसी क्षेत्रों में शूष्क मौसम है. इसलिए अगले चार दिनों के दौरान तापमान में बहुत बदलाव की गुंजाइश कम है.
इसे भी पढ़ें-रियल लाइफ में भी ‘आश्रम’ की एक्ट्रेस अनुप्रिया का एक बाबा ने किया था फायदा उठाने का प्रयास