Adityapur (Sanjeev Mehta) : डायन बिसाही कुप्रथा की रोकथाम को लेकर गम्हरिया पुलिस द्वारा असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस सरायकेला-खरसावां के साथ गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों के बीच हिंदी और स्थानीय भाषा में जन जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही संदेश भी पढ़ा गया. मौके पर डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के अपराध एवं दंड से संबंधित प्रावधानों का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : ओड़िया उच्च विद्यालय हिल्टॉप का स्वर्ण जयंती समारोह नवम्बर में
ऐसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है – थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के निर्देश पर एसआई गौरी शंकर ने ग्रामीणों को कहा कि डायन कहकर किसी को प्रताड़ित करना कानून की दृष्टिकोण में अपराध है. हमें ऐसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. इसमें सजा का भी प्रावधान है. उन्होंने ऐसा होने पर कानून की मदद लेने को कहा. जागरूकता कार्यक्रम में असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस सरायकेला-खरसावां के महासचिव नीरज कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह भदोरिया, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को डायन प्रथा का विरोध करने का शपथ दिलाया गया.