: ओड़िया उच्च विद्यालय हिल्टॉप का स्वर्ण जयंती समारोह नवम्बर में

आदित्यपुर : डायन कुप्रथा के विरुद्ध पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं को दिलाया गया शपथ

Adityapur (Sanjeev Mehta) : डायन बिसाही कुप्रथा की रोकथाम को लेकर गम्हरिया पुलिस द्वारा असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस सरायकेला-खरसावां के साथ गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों के बीच हिंदी और स्थानीय भाषा में जन जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही संदेश भी पढ़ा गया. मौके पर डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के अपराध एवं दंड से संबंधित प्रावधानों का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-golden-jubilee-celebration-of-odia-high-school-hilltop-in-november/">किरीबुरू
: ओड़िया उच्च विद्यालय हिल्टॉप का स्वर्ण जयंती समारोह नवम्बर में
: ओड़िया उच्च विद्यालय हिल्टॉप का स्वर्ण जयंती समारोह नवम्बर में