Dhanbad : राष्ट्रीय चेतना संघ स्वयंसेवी संस्था की ओर से धनबाद के जिला परिषद मैदान में 28 फरवरी से 10 मार्च तक स्वाभिमान स्वदेशी मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आयोजक धर्मजीत चौधरी ने बुधवार को गांधी सेवा सदन में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में 80 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के उत्पाद उपलब्ध होंगे. मेले में खादी के वस्त्र, भागलपुरी शिल्क साड़ियां, गृह सज्जा की सामग्री, घरेलू उपयोग के सामान, के साथ ही खाने-पीने के लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे. गाय के गोबर, मूत्र से तैयार दवाओं की प्रदर्शनी भी लगेगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग, मिकी माउस, वाटर पार्क आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही स्कूली बच्चों के लिए शाम में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. प्रेसवार्ता में मुकेश सिंह, छोटू चार्ली, बृज कुमार राय, रमेश गांधी आदि उपस्थित थे.
शिविर में 335 लोगों को वृद्धा पेंशन की दी गई स्वीकृति
Katras : कतरसा के छाताबाद स्थित अटल क्लिनिक में बुधवार को राज्य सरकार न्यू पेंशन योजना शिविर लगाया गया. बाघमारा के अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि शिविर में 50 से 59 वर्ष तक की महिलाओं को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई. शिविर में कुल 335 लोगों को पेंशन की मंजूरी दी गई. मौके पर वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, बाघमारा ब्लॉक के कर्मचारी सुदामा दास, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अंकित गुप्ता, नगर प्रबंधक शब्बीर आलम, प्रदीप रजक, राहुल कुमार, लाल कमल महतो, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बलियापुर की बहू सागरी बराल बनीं देवघर की नई एसडीओ