Ranchi : बीजेपी ने संताल में पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 मई) को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. जामताड़ा के मेझिया छाता बंगाल में शाह दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. अमित शाह की जनसभा को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि सीता सोरेन भारी बहुमत से जीतेंगी. बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने रांची में संजय सेठ के लिए चुटिया में रोड शो किया था.
[wpse_comments_template]