- यातायात व्यवस्था बहाल करने में ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने
- चौथी सोमवारी पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के आने-जाने के कारण लगा जाम
Jamshedpur (Sunil Pandey) : वैसे तो मानगो पुल पर प्रतिदिन सुबह व शाम जाम लगता है. लेकिन सोमवार की सुबह 10 बजे भीषण जाम लग गया. जिसके कारण वाहनों की आवाजाही चारो ओर से ठहर सी गई. लगभग दो घंटे तक मानगो पुल एवं उससे कनेक्ट होने वाले सर्विस रोड पर वाहन रेंगते रहे. हालांकि इस दौरान ट्राफिक पुलिस यातायात बहाल करने में जुटी रही. लेकिन लगभग दो घंटे बाद ही यातायात सामान्य हो सका. मानगो पुल जाम होने का प्रमुख कारण श्रावण मास की चौथी सोमवारी पर शिव भक्तों द्वारा निकाला गया कलश यात्रा रही. सुबह 8 बजे भालूबासा जंबू अखाड़ा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल थी. इस दौरान झांकी के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpu : कराईकेला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक
झांकी देखने के लिए लोग सड़कों के किनारे वाहन लगाकर खड़े हो गए. कलश यात्रा के स्वर्णरेखा नदी तट तक पहुंचने के दौरान वाहनों की रफ्तार नहीं थमी थी. लेकिन जैसे ही नदी से जल लेकर सभी श्रद्धालु मानगो बस स्टैंड चौक पहुंचे. यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की आवाजाही वर्जित कर दी. फिर क्या था, एक के बाद एक करके वाहन रूकते गए. जिसके कारण वाहनों का काफिला लंबा हो गया. मानगो पुल से डिमना रोड राजस्थान भवन तक तथा ओल्ड पुरूलिया रोड में पायल टॉकिज बड़ा हनुमान मंदिर वाहनों की लबी कतार लग गई. दूसरी ओर साकची एवं बिष्टुपुर से आने एवं जाने वाले वाहन स्वर्णरेखा लिंक रोड में मरीन ड्राइव गोलचक्कर तक ठहर गए. यही स्थिति साकची से एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर होकर आने एवं जाने वाले वाहनों की रही.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चौथी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़