Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कराईकेला बाजार परिसर में सोमवार को भाजपा कराईकेला मंडल के भाजपाइयों की बैठक मंडल अध्यक्ष बीजू प्रमाणिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से कराईकेला मंडल प्रभारी सह भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुवा उपस्थित थीं. बैठक में कराईकेला मंडल में भाजपा पार्टी ने हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त की शाम को शांति मार्च निकाला जायेगा. 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नव निर्वाचित कराईकेला मंडल अध्यक्ष बीजू प्रामाणिक को फूलमाला पहनाकर मालती गिलुवा ने सम्मानित किया. मौके पर ललित मोहन गिलुवा, तीरथ जामुदा, ललित नारायण ठाकुर, विवेक मिश्रा, हीरालाल खंडायत, मंगल बोदरा, विनोद प्रामाणिक, डोमेन प्रधान, रतनलाल बारीक, नंदलाल बानरा, राकेश त्रिपाठी, बीरू त्रिपाठी, राज कुमार प्रमाणिक समेत अन्य भाजपाई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा में वन विभाग ने मनाया विश्व हाथी दिवस
Leave a Reply