भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोना काल में चाय की चुस्की कितनी महंगी हो गयी है. अगर नहीं पता, तो हम आपको बताते हैं. चायपत्ती की कीमत में एक-दो नहीं बल्कि पूरे सौ रुपये की वृद्धि हुई है. इसे भी पढ़े:लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-pm-calls-uproar-over-farmer-law-a-thought-provoking-conspiracy-opposition-walkout/25888/">लोकसभा
में पीएम ने किसान कानून पर हंगामे को सोची-समक्षी साजिश बताया, विपक्ष का वॉकआउट
चार तरह की खुली चायपत्ती बाजार में उपलब्ध
बाजारों में पैकेट बंद पत्ती के अलावा आमतौर पर चार तरह की खुली चायपत्ती बिकती है. BP में मीडियम दाना की खुली चायपत्ती होती है. OP में महीन दाना की तथा BOP और BOPSN में मोटे दाने की चायपत्ती होती है. इसे भी पढ़े:शहरों">https://lagatar.in/zonal-plans-of-cities-will-be-ready-soon-development-will-happen-in-a-systematic-way/25881/">शहरोंका जोनल प्लान जल्द होगा तैयार, व्यवस्थित तरीके से होगा विकास
लॉकडाउन के बाद सीधे 100 रुपये की बढोतरी
भारत">https://www.bharattea.com.my/">भारतटी हाउस के अजय कुमार मंडल ने बताया कि BP कैटेगरी की चायपत्ती लॉकडाउन से पहले 50 से 500 रुपये तक की मिलती थी, जो लॉकडाउन के बाद 150 से 600 रुपये हो गयी. चायपत्ती की कीमत में लगभग 100 रुपये बढ़ोतरी हो गयी है. इसी तरह OP, BOP और BOPSN कैटेगरी की खुली चायपत्ती की कीमत में भी 100 रुपये की वृद्धि हुई है. इसे भी पढ़े:मिथिला">https://lagatar.in/mithila-organizations-demand-drm-departure-from-jayanagar-express-ranchi/25876/">मिथिला
संगठनों ने जयनगर एक्सप्रेस रांची से चलाने की DRM से की मांग
बाजार में लोकप्रिय ब्रांडों के भी दाम बढ़े
अपर बाजार में स्थित एमवी स्टोर के पवन शर्मा ने बताया कि बाजार में तीन ब्रांड की पैकेटबंद चायपत्ती सर्वाधित लोकप्रिय है. RED">https://www.hul.co.in/brands/food-and-drink/brooke-bond-red-label.html">REDLABEL, TATA TEA Gold और Taaza.
RED LABEL की कीमत में 60 रुपये की वृद्धि
पवन शर्मा ने बताया कि RED LABEL का दाम 2020 में 300 रुपये प्रति किलो था, जो 2021 में 360 रुपये पहुंच गया. इतने कम अंतराल में चायपत्ती का दाम 60 रुपये बढ़ गया. इसे भी पढ़े:निकाह">https://lagatar.in/muslim-girl-does-not-have-to-be-18-years-of-age-for-marriage-she-can-choose-husband-if-she-is-young-high-court/25844/">निकाहके लिए मुस्लिम लड़की की उम्र 18 वर्ष होना जरूरी नहीं, युवा है तो चुन सकती है शौहर : हाई कोर्ट
TATA TEA में सर्वाधिक 100 रुपये की बढ़ोतरी
TAZA TEA की कीमत 2020 में 240 रुपये प्रति किलो थी, जो 2021 में 340 रुपये हो गयी. इस चायपत्ती की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.2020 की तुलना में 100 रुपये देने पड़ रहे अधिक
TATA GOLD की कीमत 2020 में 436 रुपये प्रति किलो थी, जो 2021 में 500 रुपये प्रति किलो हो गयी. इतने कम समय में लगभग 76 रुपये की बढ़ोतरी चायपत्ती में हुई है. दुकान विक्रेता ने बताया कि मार्केट में सबसे ज्यादा TATA GOLD चायपत्ती बिकती है. अगर घरेलू बजट पर असर देखें तो पहले 1 किलो चायपत्ती के लिए 400 रुपये देने पड़ते थे. उसी चायपत्ती के लिए लॉकडाउन के बाद 500 रुपये देने पड़ रहे हैं. एक मिडिल क्लास ग्राहक के बजट में लगभग 100 रुपये का बोझ इस चाय ने डाला है. इसे भी पढ़े:पटना:">https://lagatar.in/patna-sahni-unhappy-over-cabinet-expansion-preparations-to-meet-shah/25825/">पटना:मंत्रिमंडल विस्तार से सहनी नाखुश, शाह से मिलने की तैयारी
एक किलो चायपत्ती बनाने में 200 रुपये का होता है खर्च
लॉकडाउन से पहले बागान से तोड़ी जानेवाली चाय की ताजी हरी पत्ती 30 रुपये किलो मिलती थी. मई-जून 2020 में यह बढ़कर 45 रुपये प्रति किलो हो गयी. रांची में अपर बाजार के भारत टी हाउस ने बहुत ही रोचक बात बतायी. मंडल ने बताया कि 1 किलो चायपत्ती बनाने में 4.5 किलो ताजी हरी पत्ती का इस्तेमाल होता है. इस हिसाब से 1 किलो चायपत्ती की लागत 200 रुपये पड़ती है. लागत के साथ ट्रांस्पोर्टेशन, पैकेजिंग, लेबर चार्ज, टैक्स, कमीशन और मुनाफा आदि जोड़ कर चाय का MRP तय होता है. इसे भी पढ़े:रिम्स">https://lagatar.in/administrative-team-tired-of-breaking-rims-hostel-lock/25823/">रिम्सहॉस्टल का ताला तोड़ने में पस्त हो गई प्रशासनिक टीम

Leave a Comment