Godda : कई दिनों से फरार चल रहे भाजपा नेता सूर्या हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोड्डा व साहेबगंज जिले की पुलिस को हांसदा की तलाश थी. सूर्या हांसदा ने 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सूर्या हांसदा बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार था.
बता दें कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काट कर पार्टी ने सूर्या हांसदा पर भरोसा जताया था. सूर्या हांसदा लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी ज्वांइन की थी. युवा नेता की पहचान रखने वाले सूर्या तीन बार चुनाव हार चुके हैं. दो बार इन्होंने जेवीएम से किस्मत आजमायी.
सूर्या हांसदा का रहा है आपराधिक इतिहास
सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास रहा है. गोड्डा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. मामले का खुलासा होने के बाद सूर्या हांसदा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं. गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक के पास पिछले 9 जनवरी 2020 को अडाणी कंपनी के वाटर पाइप लाइन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की गयी थी. वाहनों में आगजनी की साजिश सूर्या हांसदा ने रची थी. इस मामले में गोड्डा के तत्कालीन एसपी शैलेंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनी. टीम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना की रात सूर्या हांसदा ने उन सभी के साथ अपने घर में मीटिंग की थी.
सभी ने वहीं भोजन किया. इस दौरान सूर्या हांसदा ने पेट्रोल, डीजल देकर अडाणी कंपनी के वाहनों को जलाने के लिए कहा.
सभी अपराधियों के मोबाइल बंद कर दिये गये. घटना के दौरान सूर्या हांसदा भी साथ-साथ थे. अडाणी के कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को पीटा गया. जिसमें कई मजदूर जख्मी हो गये. इसके बाद हाईड्रा क्रेन, पोकलेन एवं जनरेटर में आग लगा दी गयी थी.