Dumka: डीजीपी के आदेश के बाद पत्रकारों को नोटिस भेजे जाने के मामले में नगर थाना प्रभारी को डीआईजी ने शो- कॉज किया. उक्त मामले पर दुमका रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि पत्रकारों को दिया गया नोटिस वापस होगा. डीआईजी सुदर्शन मंडल ने लगातार न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए कहा की इस मामले में थाना प्रभारी को शो-कॉज किया है और पत्रकारों को दिया गया नोटिस वापस होगा.
डीजीपी ने लिया था संज्ञान
पत्रकारों को नोटिस भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद डीजीपी एमवी राव ने संज्ञान लेते हुए दुमका रेंज डीआईजी को इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर पूरी स्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया था. मालूम हो कि दुमका में बीते 30 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बयान दिया था कि सरकार 2- 3 माह में गिरा देंगे. दुमका टाउन थाना में दीपक प्रकाश के खिलाफ राजद्रोह का केस भी हुआ था. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पत्रकारों को सीआरपीसी 91 के तहत नोटिस भेजा गया था. पुलिस पत्रकारों से खबर का स्रोत पूछ रही थी और सबूत मांग रही थी. जिसके बाद रांची प्रेस क्लब ने भी इसका विरोध किया था.