Ranchi: कोरोना एवं लॉकडाउन के कारण कम संख्या में उड़ान भर रही विमान सेवाओं की संख्या बढ़ सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को राज्य सरकार ने इसे बढ़ाने का भरोसा दिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक सप्ताह पहले विमान सेवाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी.लॉकडाउन होने की वजह से रांची से अभी विभिन्न महानगरों के लिए केवल 12 विमान सेवाओं का परिचालन हो रहा है. राज्य सरकार के निर्देशों के कारण रांची से विमान सेवाओं को सीमित कर दिया गया था. अभी एयरपोर्ट से सामान्य दिनों में प्रतिदिन 30 विमान सेवाओं की आवाजाही होती है. लेकिन पर्व-त्योंहारों के दौरान विमान सेवाओं में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राज्य सरकार से एक बार फिर यह गुहार लगायी है.
अभी कहां-कहां के लिये हैं विमान
मौजूदा समय में यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें है. जबकि भुवनेश्वर, रायपुर की उड़ानें बंद हैं. कोरोना संक्रमण के कारण ही रांची से अहमदाबाद के लिए पहली बार शुरू हुई विमानसेवा को राज्य सरकार के निर्देश के बाद ही बंद कर दिया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन होने के बावजूद यहां से यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि हो रही है. यहां कोरोना के गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. मौजूदा समय में यहां से प्रतिदिन औसतन आठ हजार लोगों की आवाजाही हो रही है. कम विमान सेवा होने की वजह से फेयर भी अधिक है. यदि सेवाओं में इजाफा होता है तो फेयर में कमी आ सकती है. पर्व त्योहार के कारण अभी एयर फेयर डेढ़ से दो गुनी तक अधिक है.
इसे भी पढ़ें – दुमका: बाजार में दिनदहाड़े महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत
सरकार ने दिया है सकारात्मक आश्वासन
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि जल्द ही सेवाएं बढ़ायी जाएगी. यहां से लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. एक सप्ताह पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राज्य सरकार से विमान सेवा बढ़ाने के लिए आग्रह किया है. सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. अभी यहां से केवल 12 विमान सेवाओं का परिचालन हो रहा है.