Ranchi : पूर्व मंत्री देवकुमार धान को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद रातू के मखमंदरो बाजारटांड से मुड़मा चौक तक लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद श्री धान मुड़मा पहुंचे, वहीं शक्ति खूंटा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहीद वीर बुधु भगत के जन्मस्थली सिलागाई बचाओ जुलूस निकाला गया. शहीद सावना उरांव और शहीद बुधु भगत की मूर्ति पर श्री धान ने माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर वहां उपस्थित जनसमूह ने कहा कि सिलागाई का अस्तित्व मिटाने वालों का आने वाले दिनों में स्वत: अस्तित्व मिट जाएगा. सिलागाई की 52.5 एकड़ जमीन को वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल बनाने की मांग की गई. मौके पर नारायण उरांव, बुधवा उरांव, महतो भगत, मन्ना खेस, विश्राम कुजूर, जतरू उरांव, मघी उरांव, अमित उरांव, सोमा उरांव, जितिया उरांव, नितेश उरांव, राम उरांव, सिलागाई के पूर्व मुखिया बुधराम उरांव समेत अन्य शामिल थे.
[wpse_comments_template]