आयुक्त ने मेघातरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया
आयुक्त ने चंदवारा प्रखंड के आरएमएम हाईस्कूल के मतदान केंद्र संख्या 190, 191, 192 , 193, 194 ,195 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 08 और कोडरमा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च प्लस टू उच्च विद्यालय मेघातरी के मतदान केंद्र संख्या 174,175 , उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती के मतदान केंद्र संख्या 235 व 236 का निरीक्षण किया. वहीं आयुक्त ने मेघातरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वाहनों की जांच करने वाले पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि हर छोटे-बड़े वाहनों का नियमित रूप से जांच करें. उन्होंने चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, एपीआरओ अविनाश कुमार एवं अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cage-registered-against-6-in-deer-killing-case-2-went-to-jail/">गिरिडीह: हिरण हत्या मामले में 6 पर केज दर्ज, 2 गए जेल [wpse_comments_template]