Ranchi/New Delhi : मनी लाउंड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अदालत ने गुरुवार को सुमन को नियमित जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. अदालत ने जमानत के लिये कुछ शर्त भी लगायी है, इसका उन्हें पालन करना होगा.
बता दें कि सुमन कुमार जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के सीए हैं. ED ने उनके आवास और कार्यालय पर हुई छापेमारी में लगभग 18 करोड़ रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे. सुमन मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभियुक्त हैं.
[wpse_comments_template]