Latehar : मशहूर बेतला नेशनल पार्क अब प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेगा. भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने बताया कि एनटीसीए के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले पार्क सप्ताह के सभी सात दिन खुले रहते थे. अब मंगलवार को सैलानी पार्क में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. बता दें कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक जंगली जानवरों के प्रजनन काल होने के कारण तीन माह तक पार्क बंद कर दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार में बाघ ने तीन ग्रामीणों को किया घायल, रेंजर ने की पुष्टि, दहशत में लोग


Subscribe
Login
0 Comments
