Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण के 15 जिलों के 78 सीटों पर हो रहे चुनाव में 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोपहर एक बजे तक 44.06 फीसदी मतदान होने की सूचना मिली है.
इस बीच पूर्णिया में सुरक्षाबल और वोटरों की झड़प होने की खबर मिली है. पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा के अलीगंज स्थित बूथ संख्या 282 पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के जवान ने डंडा मार दिया. इससे वोटर भड़क गये. इसके बाद विवाद बढ़ गया. इस दौरान पुलिस को लाठियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग करने की भी सूचना है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जवान के लाठी चलाने पर भड़के वोटर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाइन सीधी करने को लेकर सीआईएसएफ के जवान ने एक वोटर को डंडा मार दिया. इससे वोटर भड़क गये और सुरक्षाबलों पर हावी होने लगे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. लोगों की मानें तो स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा जवानों ने हवाई फायरिंग भी की. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव: मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, 9 बजे तक 7.69% वोटिंग
इधर ग्रामीणों के हिरासत में लिये जाने के विरोध में मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया. वोटरों ने कहा कि जब तक लोगों को छोड़ा नहीं जाता तब तक वे वोट नहीं करेंगे. इधर मतदान केंद्र में बवाल की सूचना के बाद प्रशासन के एक अधिकारी मौके पर पहुंचे है.