Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उर्दू लाईब्रेरी में मतदान के लिए कुल छह बुथ बनाये गये हैं, सभी बुथों पर चार- चार लोग तैनात रहेंगें. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी जहांगीर आलम ने दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न पद के 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4144 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगें. एक पक्ष में अध्यक्ष पद पर खलीलुर रहमान, उपाध्यक्ष पद पर अख्तर रूमानी, सचिव पद पर फैयाज खान उर्फ बललू, उपसचिव पद पर इकबाल अहमद और कोषाध्यक्ष पद पर वसीउददीन खड़े हैं. जबकि दूसरे पक्ष में अध्यक्ष पद पर शकील अहमद, उपाध्यक्ष पद पर मो. हलीम, सचिव पद पर सरवर इमतियाज उर्फ मिलटन, उपसचिव पद पर मो. साजिद उर्फ पप्पू और कोषाध्यक्ष पद पर मो. अबु सैफ चुनावी मैदान में है.

इसे भी पढ़े : चाकुलिया : मयूरनाचनी के पास आकाशिया के रैयत जंगल में लगी भीषण आग
सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान
तीन ऐसे लोग भी चुनाव लड़ रहें हैं जो किसी पक्ष में नही हैं. उनमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वसीउर रहमान, उपाध्यक्ष पद के प्रत्यासी मो. आफताब और उपसचिव पद के उम्मीदवार मो. शाबीर हैं. सचिव पद पर दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने का कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. सचिव पद के उम्मीदवार फैयाज खान उर्फ बललू एक बार चुनाव जीत कर अंजुमन इस्लामिया को पांच साल चला चुके हैं. वहीं सरवर इमतियाज भी सचिव पद पर रह चुके हैं. कोषाध्यक्ष पद पर भी दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं.
इसे भी पढ़े : तांतनगर : अज्ञात बीमारी से एक किसान के पांच मवेशी की मौत
वसीउददीन एक बार उक्त पद पर रह चुके हैं. जबकि मो. अबु सैफ पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं. बाकी के तीन पदों पर तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव पद पर तीन-तीन उम्मीदवार है. बाकी तीन पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. 5 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 6 बजे से मतों की गिनती होगी और देर रात तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.


