Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : पिल्लई हाॅल में 22 नवंबर को विधायक दीपक बिरुवा द्वारा आयोजित शहरवासियों के साथ परिचर्चा में शहर की विभिन्न समस्याओं को आमजनों ने उठाया था. इस बाबत मंगलवार को सरनाडीह में विधायक दीपक बिरुवा ने पेयजल विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की. इसमें विधायक ने अधिकारियों से आमजनों द्वारा उठाए गए समस्याओं पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: लोयोला स्कूल में पॉक्सो एक्ट कानून पर जागरुकता शिविर आयोजित
विधायक दीपक बिरुवा ने परिचर्चा कार्यक्रम में आमजनों द्वारा उठाए समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट संलग्न करते हुए 15 दिनों के अंदर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है. बैठक में कार्यपालक अभियंता जे. होरो, कनीय अभियंता राम उरांव, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.