Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बड्डीकानपुर पंचायत के माझकंदना गांव में एसएसयूजी क्लब के तत्वावधान में शनिवार की शाम को आयोजित पाता नाच ओर डांस धमाका प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. विधायक ने धमसा बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक ने कहा कि संस्कृति ही पहचान है. अपनी संस्कृति को बचाए रखें. क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता सराहनीय है. इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : घाटशिला : लूट मामले के सभी बिंदुओ पर गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस
इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया कानूराम मंडी, पुलक रंजन महापात्र, रामदास हेंब्रम, मिथुन कर, संजय गोप, क्लब के दुर्गा प्रसाद हांसदा, चांदराय हांसदा, सनत मुर्मू, बिक्रम हेंब्रम, गजेंद्र टुडू, सालखान हांसदा, मनुराम हांसदा, सुनील टुडू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.