Latehar : पुलिस ने चार अंतरराज्यीय वाहन लूटेरों को गिरफ्तार किया है. ये चारों लूटेरे ओडिशा से छह पहिया वाले कंटेनर (ट्रक) लूट कर भाग रहे थे. पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से छह पहिया वाले एक कंटेनर को लूटकर अज्ञात लूटेरे रांची व कुडू होते हुए चंदवा की ओर जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. गठित टीम ने रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पर चंदवा थाना क्षेत्र के देवनद नदी के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. जांच के क्रम में पुलिस ने उक्त कंटेनर (एनएल- 01एए- 5439) को जब्त किया. पुलिस ने कंटेनर लेकर भाग रहे राहुल यादव को भी गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में यहां लगता है भूतों का मेला, ओझा-गुनी का लगता है जमावड़ा
गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में राहुल ने बताया कि उक्त कंटेनर की लूट (भ्रदक, ओडिशा) के पास से की गई थी. कंटेनर के ड्राइवर व खलासी का अपहरण कर (भवानी, पटना, ओडिशा) ले जाया गया है. राहुल ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोग पीछे से आ रहे हैं. इन आरोपियों गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने क्रेटा वाहन से आ रहे इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी चंद्रशेखर गगोरा ( हाथीलेन, कोरा पुट, ओडिशा), सानू बाबू टाकरी (टिकरासाईं, कोरापुट, ओडिशा) व सूरज पानीग्राही (हाथीलेन, कोरापुट, ओडिशा) को गिरफ्तार किया. लूटेरों ने बताया कि वे लूटे हुए कंटेनर को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ले जाने वाले थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. लूटेरों के पास से घटना में प्रयोग किया गया क्रेटा वाहन (ओडी 02- बीएम-0392) व छह मोबाइल बरामद किया गया है. कंटेनर चोरी के बाद अपहरण किये गये ड्राइवर व खलासी को (भवानी,पटना ओडिशा) से सकुशल बरामद कर लिया गया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक जमील अंसारी, नारायण यादव व दिव्य प्रकाश एवं सैट- 202के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : लातेहार में बाघ ने तीन ग्रामीणों को किया घायल, रेंजर ने की पुष्टि, दहशत में लोग

