LagatarDesk: नये साल के पहले दिन जहां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रसोई गैस उपभोक्ताओं को राहत दी है. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल उपभोक्ताओं को नये साल में झटका दिया है. देश की सबसे बडी ऑयल कंपनी ने जनवरी महीने में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.
नये साल के पहले दिन उपभोक्ताओं को दिया झटका
पिछले महीने में ऑयल कंपनी ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की थी. ऑयल कंपनी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाया था और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ाया था.
इसे भी पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत में एचईसी निभायेगा अहम भूमिका, विशेष स्टील का किया निर्माण
हर महीने की पहले दिन कीमत में संशोधन करती है ऑयल कंपनी
ऑयल कंपनी हर माह की पहली तारीख को रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है. संशोधन के बाद इसकी जानकारी को भी जारी करती है. पिछले महीने 1 दिसंबर को ऑयल कंपनी ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की थी. वहीं दिल्ली में रसोई गैस की कीमत लगातार सातवें महीने 594 रुपये पर स्थिर रखी गयी थी. 8 दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नोटिस जारी की गयी थी. जिसमें बताया गया था कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 50 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये की गयी.
इसे भी पढ़ें:आपको नया साल मुबारक! सब कुछ ठीक तो है न ?
LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1 जनवरी 2021 से ऐसे बढ़ी हैं.
दिल्ली 1349
कोलकाता 1410
मुंबई 1297
चेन्नई 1463.50
इससे पहले 15 दिसंबर 2020 को 19 कि.ग्रा. वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ये थी.
दिल्ली 1332
कोलकाता 1387.50
मुंबई 1280.50
चेन्नई 1446.50
इसे भी पढ़ें:क्लास में सीट को लेकर दो छात्रों में झड़प, एक ने दूसरे को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
बिना सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस की कीमत
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, 1 जनवरी 2021 से 14.2 किलोग्राम रसोई गैस की कीमत ये है.
दिल्ली 694
मुंबई 694
चेन्नई 710
कोलकाता 720.50
इससे पहले 15 दिसंबर को रसोई गैस की कीमत ये था.
दिल्ली 694
मुंबई 694
चेन्नई 710
कोलकाता 720.50
इसे भी पढ़ें:नये साल में शेयर बाजार गुलजार, Sensex 120 अंक मजबूत, Nifty 14000 के पार