LagatarDesk: आज पूरी दुनिया में न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है. इस साल का इंतजार इसलिए भी खास हो गया क्योंकि साल 2020 लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा है. कोरोना महामारी से लेकर मुश्किलों भरे साल 2020 को लोगों ने आखिरकार अलविदा कह ही दिया. ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी नये साल को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
बॉलीवुड के कई सारे स्टार जहां इस वक्त परिवार के साथ हॉलीडे मनाने बाहर गये हैं, वहीं कुछ मुंबई में ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत में एचईसी निभायेगा अहम भूमिका, विशेष स्टील का किया निर्माण
सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में किया नये साल का स्वागत
प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने पति निक जोनास के साथ नये वर्ष का जश्न मनाया है. तस्वीरों में प्रियंका फंकी ग्लास पहनी हुई नजर आ रही हैं.

करीना कपूर अपने पति सैफ और ननद सोहा के साथ घर पर डिनर करती हुई दिखीं. सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नये साल के जश्न की एक झलक शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सोहा के साथ उनका पूरा परिवार है.

बच्चन परिवार ने अपने खास अंदाज में नये साल का स्वागत किया है. अपने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या ने एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वो अपने परिवार के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं.

फैशन की दुनिया के बादशाह मनीष मल्होत्रा भी अपने फ्रेंड्स के साथ नये साल के जश्न का मना रहे हैं. कल रात भी मनीष के घर उनके कुछ खास दोस्त पहुंचे, जिनकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

साल 2020 में शादी के बंधन में बंधी साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ एक रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में दोनों कुफरी हिल स्टेशन में ठंड का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों पूरे परिवार के साथ गोवा में समय बिता रही हैं. सोशल मडिया पर शिल्पा ने पूरे परिवार के साथ फोटोज शेयर करके सबको नये साल की शुभकामनाएं दी हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा और राज कुंद्रा का परिवार भी साथ दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें:4 जनवरी से खुल रहे स्कूल–कॉलेज, सरकार की गाइडलाइंस का करना होगा पालन

इन फोटोज को देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड नये वर्ष 2021 के लिए पूरी तरह से तैयार है. साल 2020 भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन लोगों को उम्मीद है कि आने वाला साल सबके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आयेगा.