Ranchi: लाईट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से गरीबों को लगने वाली राशि को कम करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के तहत झारखंड में 1008 घर बनेंगे. घर बनाने में जो खर्च आयेगा, उसका कुछ हिस्सा केंद्र सरकार और कुछ हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी. जैसा कि आपको पता है झारखंड में गरीब तबके के लोग ज्यादा है. गरीबों को करीब 7 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह उनके लिये एक समस्या होगी. इसलिये यह आग्रह करते हैं कि लागत का जो हिस्सा गरीबों को देना है, उसे कम करने पर विचार करें.
इसे भी पढ़ें –आत्मनिर्भर भारत में एचईसी निभायेगा अहम भूमिका, विशेष स्टील का किया निर्माण
पीएम मोदी ने नये वर्ष का दिया गिफ्ट
पीएम मोदी ने नये वर्ष में 6 राज्यों को लाईट हाउस प्रोजेक्ट के रूप में गिफ्ट दिया है. पीएम ने 6 राज्यों में झारखंड, तमिलनाडु,त्रिपुरा, गुजरात,यूपी और एमपी को ये सौगात दी है. पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों क्रांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. सभी मुख्यमंत्रियों ने राज्य की स्थिति से पीएम को अवगत कराया. अपने संबोधन में उन्होंने सभी राज्यपाल और मुख्यमंत्री को नये साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा नये संकल्प के साथ तेज गति से आगे बढ़ने की शुरुआत का पहला दिन है.पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश में प्रयोग की तरह होगा. गरीबों को सस्ता और सुंदर घर मिलेगा. जिसमें गरीबों को किसी भी तरह की मौसमी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. देश में अब नई और सस्ती तकनीकों से घर का निर्माण किया जायेगा. कई अलग- अलग तकनीक से घरों को निर्माण किया जायेगा. बीते वर्षों में पैसे देने के बावजूद घर नहीं मिल पाता था, कागज में ही घरों का सपना रह जाता था. लेकिन अब लाइट हाउस प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीबों का भी अपना और सस्ता घर बन सकता है.
इसे भी पढ़ें –क्लास में सीट को लेकर दो छात्रों में झड़प, एक ने दूसरे को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
घरों में होगी बिजली, पानी और गैस की सुविधा
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के द्वारा बने घरों में बिजली, पानी और गैस की सुविधा होगी. इस प्रोजेक्ट से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा. शहरों में काफी कम समयों पर घरों का निर्माण किया जायेगा. आपका घर सुरक्षित भविष्यों के द्वार का काम करेगा. इस गांवों में 2 करोड़ घर बन चुके है. योजना और जरूरतों को देखते हुए काम में तेजी लाने की जरूरत है. हउसिंग फॉर ऑल का सपना जरूर पूरा होगा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के 6 जिलों में 2 जनवरी से होगी कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल