Ranchi : वैज्ञानिक सोच, हर दिन आगे बढ़ने की ललक, साथ चल रहे लोगों का खयाल. इसी विचार के साथ बीआईटी मेसरा का 30वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को आयोजित होगा. कोविड-19 को देखते हुए पहली बार स्टूडेंट्स को ऑनलाइन उपाधि दी जाएगी.
राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. समारोह में विशेष अतिथि के रूप में नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ विजय कुमार सारस्वत उपस्थित होंगे. समारोह में बीआईटी के विभिन्न संकायों से चयनित छात्रों को उपाधी दी जाएगी. उपाधि पाने वालों की सूची बीआईटी प्रबंधन द्वारा तैयारी की जा रही है.
इसे पढ़ें – IMA सचिव से लेवी मांगने का मामलाः PLFI सुप्रीमो दिनेश ने किया खंडन, कहा- भगत नाम का संगठन में नही है कोई सदस्य
बीटेक और आर्किटेक्चर के छात्रों की दूसरी सूची जारी :
बीआईटी मेसरा में 19 नवंबर को बीटेक और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए प्रोविजनल सेलेक्शन की दूसरी सूची जारी की गई. सेलेक्शन लिस्ट झारखंड के बीसी-1 और बीसी-2 के छात्रों से संबंधित है. बीआईटी में छात्रों का नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बीसी-1 में 14 विद्यार्थी और बीसी-2 में 20 विद्यार्थियों के नाम हैं. जारी लिस्ट के आधार पर 23 नवंबर तक विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश है.
आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए जमा करना है निर्धारित शुल्क
सेमेस्टर वन में बीटेक प्रोग्राम के लिए विद्यार्थियों को 162500 और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए 172000 रुपये शुल्क जमा करना है. नामांकन के लिए विद्यार्थियों से दसवीं का पास सर्टिफिकेट, मार्कशीट 10वीं और 12वीं, एडमिट कार्ड और जेईई मेन का स्कोरकार्ड, स्कूल या कॉलेज का लिविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य प्रमाण पत्र जमा करना है.