Ranchi: IMA सचिव शंभू सिंह से पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की लेवी मांगे जाने का पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने खंडन किया है. इसको लेकर दिनेश गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. दिनेश को अपने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, शंभू प्रसाद सिंह को संगठन के द्वारा लेवी नहीं मांगा गया है. संगठन में भगत नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है. पीएलएफआई संगठन इसका खंडन करता है. कोई चोर गिरोह होगा संगठन ऐसा घिनौना काम नहीं करता है.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर मांगी थी 20 लाख की लेवी
IMA सचिव के सचिव शंभू सिंह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर बुधवार को 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. शंभू सिंह को भगत जी के नाम से पत्र भेजा गया है. और उसने कहा गया है कि शंभू जी आपको सूचित किया जाता है कि संगठन की ओर से भेजे पत्र पाते हैं. आप 24 घंटे के अंदर संपर्क करें अन्यथा नहीं करने पर अंजाम आपके सामने होगा.
ठेकेदार और कारोबारियों से मांगी जा रही है रंगदारी
कोरोना काल में भी ठेकेदार और कारोबारियों से संगठित आपराधिक गिरोह और उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगे जाने की घटना सामने आ रही है. बता दें कि ठेकेदार और कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी मांगी जा रही है. व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से अब रंगदारी के लिए और धमकी के लिए कॉल किया जा रहा है. हाल के दिनों में इस तरह के कई ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी मांगी गयी है. जिनमें धमकी भरे पत्र या फिर वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी गई है.