Abu Dhabi: सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर ipl के इतिहास में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बना ली है. शिखर धवन की एक और बड़ी पारी और मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड खेल से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अबुधाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका. अब दिल्ली मंगलवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वॉलीफायर में हार गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने दी अच्छी टक्कर
रविवार के दिन खेले गये इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी टक्कर को अच्छी टक्कर दी. विलियमसन ने बीच-बीच में लंबे शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा लेकिन, पिच हिटर के तौर पर भेजे गए जैसन होल्डर (15 गेंदों पर 11) बल्लेबाजी में भी नहीं चले. विलियमसन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस बीच उन्होंने प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रबाडा और स्टोइनिस पर छक्के लगाए. समद ने नोर्जे पर छक्का और दो चौके लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद बढ़ाई. सनराइजर्स को अंतिम चार ओवर में 51 रन चाहिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने विलियमसन को आउट करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी. रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया.