Deoghar: साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है इसी दौरान देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है एसपी अश्विनी सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी और कपसा गांव से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14.31 रुपया, 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 1 चेकबुक, 5 बाइक, 2 चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में इल्ताफ अंसारी, जोहार अंसारी, सुरफान अंसारी, अफरीदी शेख, सद्दाम शेख, जुनैद अंसारी, सुफियान अंसारी, अफजल अंसारी, कुदरत अंसारी और हमीदुल हसन शामिल है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेड यूनियनों की स्ट्राइक से राज्य में 500 करोड़ के नुकसान का अनुमान
ऐसे ठगी करते थे साइबर अपराधी
गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों के द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने के लिए बताया जाता था. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को पूछ अकाउंट से पैसों की निकासी कर ली जाती थी. इसके अलावा केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर आम लोगों से ओटीपी नंबर और आधार कार्ड का नंबर पूछ लेते थे. उनके आधार लिंक खाता से रुपए की ठगी कर लेते थे. इन साइबर अपराधियों के द्वारा फोन पे, पेटीएम, मनी रिक्वेस्ट भेजकर लोगों ओटीपी मांग कर रुपए की ठगी की जाती थी.
इसे भी देखें-