Deoghar: गणतंत्र दिवस परेड में दल नायिका बनना हर किसी के लिए गर्व की बात होती है. ऐसा अवसर इस बार देवघर के एएस महाविद्यालय की प्राध्यापिका प्रो. भारती प्रसाद को मिला है. उन्हें 26 जनवरी 2021 को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए चयनित झारखंड और बिहार राज्य के स्वयं सेवकों के दल नायिका के रूप में चुना गया है. उनके साथ ही एएस महाविद्यालय की ही छात्रा पल्लवी भारती को भी चुना गया है.
इसे भी पढें-COVID ALERT: शिक्षक बायोमिट्रिक के बजाय, ई-विद्या वाहिनी से बनाएं अटेंडेंस
महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा ने प्रो भारती प्रसाद और पल्लवी भारती को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि पूरे झारखंड एवं बिहार क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए हमारे महाविद्यालय की प्राध्यापिका का चयन किया गया है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों अपने कार्यों का दक्षता से निर्वाह करते हुए सकुशल शिविर को संपन्न कर आयेंगे.
इस अवसर पर, भारती प्रसाद ने कहा कि झारखंड और बिहार क्षेत्र से चयनित 12 स्वयंसेवकों का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होना खुशी की बात है. यह सब बाबा बैद्यनाथ की कृपा से हुआ है. यह शुभ अवसर मेरे लिए हर्ष का विषय है. इस महाविद्यालय के छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की परंपरा अब तक निभाई है. इस परंपरा की अगली कड़ी में इस साल पल्लवी भारती का जाना निश्चय ही महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
इसे भी पढें-नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन
विद्यार्थियों का हौसला बढ़ेगा
इस दौरान राष्ट्रपति अवार्डी राजेंद्र साव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि एएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा से छात्रों को प्रोत्साहित करने में अपनी अहम भूमिका निभाती रही है. निश्चय ही गुरुजनों का आशीर्वाद है. अपनी मेहनत के बल पर पल्लवी भारती ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया है. साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. भारती प्रसाद को मैं बधाई देता हूं कि वह दल नायिका के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर कॉलेज का मान बढ़ाएंगी.
इसे भी पढें-विश्विविद्यालय सीनेट के निर्णय को लेकर बंधु तिर्की ने सीएम को लिखा पत्र, जताई नाराजगी