Jharia : झरिया (Jharia) धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला के समीप मंगलवार 31 जनवरी की देर रात दो कारों की सीधी भिड़ंत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या JH09AY1199) और टाटा नेक्सन (संख्या JH10BY1730 ) की बस्ताकोला के समीप आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि दोनों ही कार जब आपस में टकराई तो अंदर लगा एयर बैग खुल गया. जिससे कार चालक व उसमें सवार सभी लोगों को हल्की चोट आई. फिलहाल झरिया पुलिस दोनों ही कार को जब्त कर थाना ले गई है और जांच-पड़ताल में जुट गई है.


Subscribe
Login
0 Comments




