Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 18 जून को होगा. नई कार्यकारिणी के तीनों पदों अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. यह जानकारी चैंबर के प्रवक्ता सह चुनाव पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह ने रतन जी रोड स्थित कार्यालय में 9 जून को आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण चैंबर की आमसभा कराने में विलंब हुआ. पिछले दिनों हुई आमसभा में नई कार्यकारिणी गठन के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं बन पाई. इसकी वजह से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि ज्ञानदेव अग्रवाल को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून, जबकि नाम वापसी की तिथि 13 जून है. 14 जून की रात 8 बजे चैंबर कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव पदाधिकारी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. नामांकन शुल्क 2000 रुपए तय किया गया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल, चुनाव पदाधिकारी अशोक सुल्तानिया, सहदेव यादव, उदय प्रताप सिंह तथा अशफाक हुसैन शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भौरा में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसी, 2 की मौत, कई घायल