Dhanbad : झरिया के समीप बीसीसीएल की भौरा 4 ए पेच (खदान) में 9 जून की सुबह कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों बाहर निकाला और इलाज के लिए समीप अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में मृतक में भौरा 16 नंबर निवासी जीतेंद्र (12 वर्ष) व भौरा 6 नंबर के मदन (25 वर्ष) शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल की भौरा 4 ए पेंच में देवप्रभा आउटसोर्सिंग खदान में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. तभी अचानक चाल धंस गई, जिसमें अंदर कोयला खनन कर रहे 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने दोनों शवों को रखकर गेट जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था.
कोयला तस्करों को सीआईएसएफ व पुलिस का मौन समर्थन

मौके पर पहुंचे जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने बताया कि अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के मुहाने की भराई कराई जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से तस्कर कोयले का अवैध उत्खनन करा रहे थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में बीच सड़क पर कोयला लूटने की मची होड़, आधा घंटा यातायात बाधित