Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) बिहार में एनडीए सरकार को कोई खतरा नहीं. जो कुछ भी कहा जा रहै, है वह मीडिया का फैलाया हुआ प्रोपेगेंडा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार पांच साल पूरे करेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के एसटी एससी और लघु सिंचाई विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने धनबाद के सर्किट हॉउस में 1 मई को मीडिया से बातचीत में कही .
झारखंड में भी होगा ‘हम ‘का विस्तार
वह धनबाद निजी कार्य और परिजनों से मिलने आये थे. ‘हम’ के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार पांच साल पूरा करेगी. बिहार में एनडीए मजबूत है. उन्होंने कहा कि दलितों और गरीबों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा संबंधी विवाद पर कहा कि कुछ लोग चेहरा चमकाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. उनकी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. इस उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: प्रिंस खान के भाई गोडविन खान और हीरा ड्राइवर ने कोर्ट में किया सरेंडर
Leave a Reply